Logo
Header
img

नगरीय निकाय चुनाव : भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर हुई अवध क्षेत्र की बैठक

लखनऊ, 25 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार को नगरीय निकाय चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में अवध क्षेत्र के सांसदों, विधायकों के साथ संगठन के जिम्मेदार नेता भी शामिल हुए। इस बैठक में अवध क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है। सभी जनप्रतिनिधियों को स्थानीय निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए कहा गया है। सभी सांसदों को उनके क्षेत्र में डटकर चुनाव प्रचार करने और जनता तक भाजपा सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, उप्र सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, केन्द्रीय मंत्री व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Top