Logo
Header
img

देखिए सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मन्दिर निर्माण की ताजा तस्वीरें

अयोध्या,10 फरवरी (हि. स.)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के निर्माणाधीन गर्भगृह में चौखठ पूजन कर चौखठ (उंबरा ) लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। मकर संक्रांति 2024 से मन्दिर को राम भक्तों को दर्शन के लिए खोलने की तैयारी तेज गति से चल रही है। शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मंदिर निर्माण कार्य की आज ली गई फोटो साझा की हैं। अभी विगत दिनों श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के निर्माणाधीन गर्भगृह में विधि विधान द्वारा पहली चोखठ (उंबरा )लगाकर पूजा सम्पन्न किया गया था।जिसमें ट्रस्ट सदस्य जिलाधिकारी नितीश कुमार , एल एंड टी के विनोद मेहता ,टाटा से विनोद शुक्ला , ट्रस्टी डॉअनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे। ट्रस्ट द्वारा जारी की गई ताजा फोटो से मन्दिर निर्माण कार्य अब स्पष्ट रुप से दिखाई देने लगा है। मन्दिर निर्माण कार्य अपने तय समय सीमा से पहले तैयार कर लिया जायेगा। मन्दिर निर्माण का अभी तक70 प्रतिशत से भी अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
Top