Logo
Header
img

सचिव डा. पंकज ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण



-एनएचआईडीसीएल के धीमी रफ्तार से किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों पर सचिव ने जतायी नाराजगी


-कार्यदायी संस्थाओं को यात्रा से पहले सड़क सुधारीकरण कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश


चमोली/बद्रीनाथ, 21 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुन: निर्माण कार्यों और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।


सचिव डा. कुमार ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ चारधाम यात्रा पर आते हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बद्रीनाथ धाम में पुन: निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे। अभी धाम में पांच फीट बर्फ जमी है।


बद्रीनाथ धाम में पुन: निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू कराया जाए। इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान कार्याें की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।


आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सचिव ने चमोली से हेलंग तक एनएचआईडीसीएल के धीमी रफ्तार से किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों पर सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क चौडीकरण, सुरक्षा दीवार निर्माण और सड़क से मलवा निस्तारण कार्यों को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पागलनाला के पास सुचारू यातायात और स्थाई ट्रीटमेंट के लिए शीघ्र डीपीआर उपलब्ध करें। यात्रा मार्ग पर निर्माण कार्यों में पर्याप्त संख्या में लेवर और मशीन लगाते हुए सड़क सुधारीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। हेलंग से बद्रीनाथ तक बीआरओ द्वारा संचालित सड़क चौड़ीकरण कार्यों की प्रगति पर सचिव ने संतोष व्यक्त करते हुए सड़क सुधारीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोविंदघाट में टू-लेन मोटर ब्रिज निर्माण के लिए भी सचिव ने अधिकारियों को शीघ्रता से सभी कार्रवाई पूर्ण करने को कहा।


इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसडीएम चन्द्रशेखर वशिष्ठ, एनएचआईडीसीएल के डीजीएम शैलेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजेश शर्मा, अधिक्षण अभियंता राजेश चन्द्रा, अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, अधिशासी अभियंता विपुल शैनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

Top