परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा जनपद के लिए गौरवशाली दिन 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस पर इस बार मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे। इसे लेकर बुधवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के साथ बलिदान दिवस की तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम को उसकी गरिमा के अनुरूप मनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बलिया के लिए 19 अगस्त का दिन गौरवशाली है। 1942 में इसी दिन बागी बलिया के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेते हुए जिला कारागार का दरवाजा खोल, जेल में बंद अपने साथी क्रांतिकारियों को आजाद कराया था, तब बलिया 14 दिनों के लिए आजाद हुआ था। क्रांतिवीरों की याद में बलिया बलिदान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष बलिया बलिदान दिवस के विशेष आयोजन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। इस दौरान मंत्री ने पुलिस लाइन ग्राउंड व जिला जेल परिसर का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।