Logo
Header
img

बलिया में चाकू से गोद कर युवक की हत्या

खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में मंगलवार रात्रि घर के बाहर सो रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार की सुबह घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जिले में तीन दिन के भीतर हत्या की यह दूसरी वारदात है।

सोमवार को करम्मर निवासी बादल पटेल (21) के नए मकान का गृह प्रवेश था। इसमें शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार जुटे हुए थे। मंगलवार की रात्रि बादल पटेल अपने पट्टीदार के दरवाजे पर सोया था। उसकी मां, मौसी व अन्य लोग भी करीब ही सोए हुए थे। इसी बीच देर रात अज्ञात बदमाशों ने पहुंचकर युवक के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। युवक की चीख-पुकार सुन परिजन मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक बादल टीडी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। युवक की किससे दुश्मनी थी, इसके बारे कोई सुराग अभी नहीं मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है।

Top