जिले के अंतर्गत बरोटीवाला में पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी को 249 ग्राम अफीम के साथ हिरासत में लिया है । पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत विशेष अन्वेषण ईकाइ बद्दी द्वारा बरोटीवाला ट्रक यूनियन के पास एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली । जिसमें उसके कब्जे से मादक पदार्थ बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि आरोपी की पहचान तेजपाल निवासी बदांयू, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है । इसके कब्जे से 249 ग्राम अफीम बरामद की गई।
इस संदर्भ में पुलिस थाना बरोटीवाला में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन केस दर्ज कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।