Logo
Header
img

802 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बस्ती, 21 जनवरी (हि.स.)। बस्ती जिले मे रूधौली थाने की पुलिस द्वारा शनिवार को विशुनपुरवा चैराहा के समीप से एक अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 802 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चैधरी ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के रूधौली थाने की पुलिस द्वारा मनोज शर्मा निवासी 17/18 जैन बस्ती उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली को विशुनपुरवा चैराहे के समीप से गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक चार पहिला गाड़ी में अवैध 66 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद किया गया है जिसमें 802 बोतल शराब थी इनकी कीमत 11 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि अवैध शराब की तस्करी के लिए एक गैंग चलता है जिसमे हम लोग शामिल है बिहार मे शराब प्रतिबंधित होने के कारण वहां पर हम लोग शराब की तस्करी करते हैं।जिस गाड़ी मे शराब बरामद किया गया है उस गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है।
Top