जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में लोगो को मादक पदार्थ के प्रयोग से दूर रखने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है।बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर डीएम ने कहा कि स्वस्थ जीवन और बेहतर समाज के निर्माण के लिए हर व्यक्ति को मादक पदार्थ के सेवन से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसका दुष्प्रभाव आनेवाली कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ता है। इससे पूरे सामाजिक परिवेश को नुकसान है।
उन्होंने नशा मुक्त भारत बनाने के इस अभियान की सफलता की भी कामना की। जागरूकता रथ जिले के सभी अनुमण्डल,प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को मादक द्रव्य से होने वाले नुकसान से अवगत करायेगी। यह जागरूकता सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण योजना के तहत किया जा रहा है।
इसके तहत मादक द्रव्यों के सेवन नही करने, मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले हानि दुष्परिणाम के संबंध में व्यापक जानकारी देने, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए युवा,बुजुर्ग सहित अन्य लोगो नशीली पदार्थों से दूर रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा। मौके पर सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीपीएम सक्षम, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।