Logo
Header
img

बेलूर मठ में शुरू हुई मां दुर्गा की आराधना

कोलकाता, 1 अक्टूबर (हि.स.)। स्वामी रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानंद के विशिष्ट आदर्शों के वाहक रहे बेलूर मठ में मां दुर्गा की आराधना षष्ठी के दिन से शुरू हो गई है। यहां सुबह सुबह कलश स्थापना के साथ ही दीप प्रज्वलन कर मां दुर्गा का आह्वान किया गया है। माता की छोटी मूर्ति भी स्थापित की गई है जिनकी आराधना सुबह से ही मठ में रहने वाले सन्यासी महात्माओं ने शुरू की है। राज्य की अन्य प्रथाओं के परे यहां अष्टमी को कन्या पूजन होती है जिसकी तैयारियां दो दिनों पहले से ही शुरू हो गई है।


गंगा के तट पर स्थित इस तीर्थ पर सुबह के समय स्नान आदि के बाद मां की आराधना शुरू हुई है। राज्य के बाकी हिस्सों में ढाक और ढोल की परंपरा के विपरीत यहां शांति पूर्वक तरीके से मंत्रोच्चार के साथ मां की आराधना की जा रही है। खास बात यह है कि कोरोना संकट की वजह से पिछले दो सालों तक यहां मां दुर्गा की आराधना नहीं हुई थी। अब जबकि हालात सामान्य हुए हैं तो एक बार फिर यहां मां की पूजा भी शुरू हो गई है और सामान्य भक्तों के लिए भी मठ को खोल दिया गया है। यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मठ प्रबंधन के अनुरोध पर अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।


Top