जिला मुख्यालय बेतिया मुफस्सिल थाना स्थित गोड़वा टोला में साथी के साथ टहलने निकले भाजपा के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के बेतिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार की हत्या चाकू गोदकर कर दी गयी है। जबकि उनके दोस्त सुजीत कुमार गंभीर रुप से घायल है।
घटना सोमवार की सुबह चार बजे घरदान पोखर से गोड़वा टोला जाने वाली सड़क की है। बेतिया मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि मृतक सोनू कुमार गोड़वा टोला निवासी है। जबकि घायल टेम्पो चालक सुजीत कुमार गोड़वा टोला का ही रहने वाला है। लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक के भाई अभिमन्यु कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।बेतिया जीएमसीएच में इलाजरत घायल सुजीत कुमार ने बताया कि वे स्वयं और सोनू नगर निगम के वार्ड नं. 37 से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़े थे। सोनू कुमार के साथ प्रतिदिन सुबह में वे टहलने के लिए जाते थे। सुबह दोनों अपने घर से चार बजे टहलने के लिए निकले। घरदान पोखर की तरफ जाकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घर से लगभग ढाई सौ मीटर पहले खड़े तीन अपराधियों ने दोनों को रोका। उसके बाद अपराधियों ने पूछा कि सोनू आपका नाम है, वार्ड पार्षद के चुनाव में खड़े थे। सोनू ने कहा कि हां मेरा ही नाम सोनू है। इसी दौरान एक अपराधी पीछे से सुजीत पर चाकू से वार कर दिया। दो जगह जख्म होते ही सुजीत वहां से खेत के रास्ते घर की तरफ भागने लगा। रास्ते से ही उसने फोन पर अपने भाई मोहित को घटना की सूचना दी।
सुजीत घर पहुंचा तो परिजन उसे लेकर बगल में एक कंपाउंडर के यहां ले गए। जबकि ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ सोनू कुमार का लाश सड़क पर पड़ा हुआ है।