उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। आज भारत कहता नहीं बल्कि करके दिखाता है। आज भारत गोली का जवाब गोले से देता है।
श्री मौर्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आकिलपुर जागीर में आयाेजित भव्य चौपाल काे संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी कैंपों पर किए गए हमले के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि जब भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर में आतंक का सफाया कर रही थी, तब कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे थे। उनकी बयानबाज़ी सेना के शौर्य का अपमान थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया। भारत ने कभी कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। भारत गोली का जवाब गोले से, ड्रोन का जवाब ब्रह्मोस से देता है और देगा। कांग्रेस अब देशवासियों को मुँह दिखाने लायक नहीं रही! देश को सेना और सेना के शौर्य एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गर्व है, परंतु कांग्रेसियों की पाकिस्तानपरस्ती पर शर्म आती है।
मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक ओबीसी समाज को सिर्फ वोटबैंक समझा, कभी हक नहीं दिया। मोदी सरकार ने वो सब किया, जिसका इंतज़ार आज़ादी के बाद से था। जातिगत जनगणना, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा, नीट सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण ठोस लाभ दिया। आज मोदी फोबिया से ग्रसित ढोंगियों की असलियत उजागर हो गयी है। पिछड़े वर्ग के लोग जानते हैं कि पिछड़ों की विरोधी कांग्रेस और राहुल गांधी, सपा बहादुर अखिलेश यादव, राजद एंड कंपनी सिर्फ धोखा हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर देश का भरोसा है। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत, शिक्षित भारत के साथ देश की तस्वीर बदल रही है।
मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते होते हुए कहा कि मस्जिदों और मदरसों के ‘स्वयंभू चौधरी’ सपा बहादुर अखिलेश यादव का यकायक भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम जाग उठा है। वे उन ‘लोकमाता’ अहिल्याबाई होल्कर जी के नाम की माला जपने लगे हैं जिन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ समेत सैकड़ों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जिनको क्रूर मुगलों ने नष्ट किया था। ‘मुग़लई सपा’ खाल ओढक़र एक ‘नया ढोंग’ कर रही है। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, दादरी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती गीता पंडित, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी उपस्थित थे।