Logo
Header
img

शिक्षा में भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिवर्तन से ही सच्ची स्वतंत्रता होगी हासिल : राजाराम यादव

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा के आयोजित समारोह में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि शिक्षा में भारतीय संस्कृति के अनुरूप आमूल-चूल परिवर्तन से ही सच्ची स्वतंत्रता हासिल की जा सकती है। विदेशों की नकल के आधार पर जो शिक्षा में परिवर्तन हो रहा है, वह उचित नहीं है। सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के संस्थापक श्यामसुंदर सराफ ने कहा कि अनेक वीरों की कुर्बानी से यह देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ है। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए मर मिटने का जज्बा रखने वाले और मर मिटने वाले बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि सभी ने अपने-अपने तरीके से देश के लिए कुर्बानी दी और आज भी आजादी के प्रहरी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।

प्रयाग शाखा की अध्यक्ष डॉ. अल्पना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. विवेक भदौरिया तथा धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानेन्द्र खरे ने किया। अतिथि परिचय डॉ. जगदीश्वर द्विवेदी और डॉ. उमेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सीए डॉ. नवीन चंद्र अग्रवाल, डॉ. आर.पी अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. पुरुषोत्तम केशरवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Top