वाराणसी,19 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर में हिन्दुओं को निशाना बनाकर की जा रही हत्या को लेकर भारतीय अवाम पार्टी ने नाराजगी जताई है। बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार, लमही पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।
पार्टी के सुभाषवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर में हिन्दुओं को निशाना बनाकर की जा रही हत्या कश्मीर के नेताओं के शह पर हो रही है। पाकिस्तान परस्त कश्मीरी नेता गाहे-बगाहे आतंकियों का पक्ष ले रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "कश्मीर में हत्या होती रहेगी''। इस घटिया बयान पर अवाम पार्टी ने गहरी नाराजगी जताई।
वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर में आतंकी बिहारी व उप्र से आए मजदूरों की हत्या कर रहे हैं। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि वहां स्थिति सामान्य हो। इसलिए पाकिस्तान के टुकड़े पर पलने वाले जिहादी नेता आतंकियों द्वारा की जा रही हत्याओं को उचित ठहरा रहे हैं।
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने कहा कि "ये दूसरों को गलतफहमी है कि फारूक कश्मीर का नेता है। भारतीय अवाम पार्टी जानती है कि पाकिस्तान का राग अलापने वाला फारूक कभी देशहित की बात नहीं सोच सकता। आतंकियों की हिंसा और अपराध को छिपाने व जायज ठहराने के लिए फारूक ने कहा कि कश्मीरियों के इंसाफ मिलने तक यह हत्याएं होती रहेंगी। अवाम पार्टी फारूक पर प्रतिबंध लगाने के साथ गिरफ्तारी की मांग करती है। फारूक के बयानों से आतंकियों का मनोबल बढ़ा है और हत्याओं में तेजी आई है। कश्मीर में आतंकियों के आकाओं को गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया जाएगा, तो स्वतः आतंकवाद खत्म हो जाएगा।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश, सूरज चौधरी, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय, मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी आदि शामिल रहे।