Logo
Header
img

हम मिले मौकों को भुनाने में सफल होते तो परिणाम कुछ और होता : भुवनेश्वर कुमार

पर्थ, 31 अक्टूबर (हि. स.)। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम अगर कैच पकड़ती व रन आउट के मौकों को भुना लेती तो परिणाम कुछ और होता। एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में भारत को आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 मैच में पांच विकेट से हरा दिया। भुवनेश्वर ने कहा, ''हमने जो कैच छोड़े, या रन आउट के मौके गंवाए, मुझे लगता है कि यदि हमने वो मौके भुना लिए होते तो चीजें अलग हो सकती थीं।'' सूर्यकुमार यादव ने पहले मार्करम को रन आउट करने का एक मौका गंवा दिया था और उसके बाद कप्तान रोहित ने भी रन आउट करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। इसके अलावा मार्करम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने आउटफील्ड में उनका आसान कैच छोड़ दिया था। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय 24 रनों पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद मिलर और मार्करम ने 76 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापसी दिला दी।
Top