मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज (रविवार को) दोपहर 12.00 बजे से भोपाल के जम्बूरी मैदान में लाड़ली बहना सेना के सदस्यों एवं योजना की हितग्राही बहनों के साथ वृहद महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री चौहान एक करोड़ 31 लाख बहनों को मासिक किश्त में वृद्धि का उपहार दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री बहनों को हर माह दिए जाने वाले एक हजार रुपये को बढ़ाकर 1250 रुपये करने की घोषणा कर सकते हैं। इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक बहनों को आमंत्रित किया गया है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को जून से एक हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नए प्रसन्नता वर्धक संदेश के लिए लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में यह विशेष सम्मेलन राजधानी में जंबूरी मैदान में दोपहर 12 बजे से हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों के हित में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि भोपाल में हो रहे लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम के साथ सभी जिलों में सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।