Logo
Header
img

बिहार 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

पटना, 31 मार्च । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया। इस बार टॉप-10 में कुल 69 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें 33 लड़कियां हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 79 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। उन्हें 97.8 फीसदी (489) अंक मिले हैं। मो. रूम्मान अशरफ इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र हैं। दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। इन्हें 97.2 फीसदी (486) अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहीं। परीक्षा में कुल 04 लाख 73 हजार 615 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। पांच लाख 11 हजार 623 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और दो लाख 99 हजार 518 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी के बीच हुई थीं। इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा दो पालियों में ली गई थी। समिति ने सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया है।
Top