Logo
Header
img

बिहार रोड साइक्लिंग टीम में पूर्वी चंपारण के आठ खिलाड़ी शामिल

पूर्वी चंपारण,08 जनवरी(हि.स.)।साइक्लिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कर्नाटक के बीजापुर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय (9-12 जनवरी) रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में पूर्वी चम्पारण के आठ खिलाड़ियों को बिहार टीम में शामिल किया गया है। जिसमे 6 बालिका और 2 बालक खिलाड़ी शामिल है। चयनित खिलाड़ियों में बेबी कुमारी (सीनियर वर्ग), अप्पी कुमारी (जूनियर), सृष्टि कुमारी टू (सब जूनियर), सृष्टी कुमारी वन, सुप्रिया कुमारी, श्वेता कुमारी, रितिक कुमार व शौर्य कुमार (सभी यूथ वर्ग) है, जो 14 वी स्टेट रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप की मेडलिस्ट है। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के संयुक्त सचिव व टीम मैनेजर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि 24 खिलाड़ियों वाली बिहार टीम बीजापुर के लिए रवाना हो गई है। इस चैंपियनशिप में बिहार टीम अपना बेस्ट परफॉरमेंस करेगी।उन्होने बताया कि टीम में वैसे खिलाड़ी को जगह मिली है,जिन्होने स्टेट चैंपियनशिप में वन टू थ्री स्थान हासिल किया है। बेबी कुमारी मधुबन डिग्री कॉलेज की छात्रा व स्थानीय मठिया डीह मोहल्ला की निवासी है जबकि अप्पी बंजरिया प्रखंड अंतर्गत चैलाहां पड़रिया गांव की निवासी, सृष्टि वन बंजरिया प्रखंड अंतर्गत सिंघिया हीवन और सृष्टि टू आदापुर प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव की निवासी और सभी स्थानीय एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज, सुप्रिया कुमारी मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा टोला बसतपुर की निवासी व बेथल स्कूल की छात्रा, श्वेता कुमारी पिपराकोठी प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी व मध्य विद्यालय ढेकहां की छात्रा, रितिक कुमार चिरैया थाना अंतर्गत सरौगढ़ गांव निवासी व ज्ञान निकेतन स्कूल का छात्र, शौर्य कुमार स्थानीय जमला रोड निवासी व जिला स्कूल का छात्र है। टीम को जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक रणवीर सिंह, संरक्षक व रिटायर्ड डीईओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, आलोक शर्मा,नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, तकनीकी निदेशक मनीष रंजन सहित खेलप्रेमियो ने सफलता के लिए शुभकामना दिया है।
Top