चिरांग, 10 फरवरी (हि.स.)। चिरांग जिले के बिजनी स्थित बल्लमगुरी धादुरीपारा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गुरुवार देर रात छापामारी कर गांजा तस्कर 38 वर्षीय उत्तम दास को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर बिजनी स्थित ऑक्सीगुरी का रहने वाला है।
कुमारशाली स्थित एसएसबी की 15वीं बटालियन की उल्फा कंपनी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने बीती रात छापेमारी कर गांजा तस्कर को आठ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि बरपेटा जिला के गोविंद दास नामक तस्कर के जरिये गांजा सौंपे जाने के बाद उत्तम दास को गिरफ्तार किया गया है। बिजनी अनुमंडल पुलिस मौके पर पहुंचकर गांजा समेत उत्तम दास को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।