Logo
Header
img

शाहजहांपुर : कावंड़ियों की बाइक खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत

कांट जलालाबाद हाइवे पर शुक्रवार को कावंड़ियों की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक कावंड़िये की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तिलहर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर हकीमपुर के मजरा परवेजपुर निवासी जेविन्दर (28) अपने चचेरे भाई अंश (15) और गांव के संजीव (27) और अन्य दोस्ताें के साथ शुक्रवार सुबह अलग-अलग बाइकों से फर्रुखाबाद गंगाजल लेने जा रहे थे। जेविन्दर, संजीव तथा अंश एक बाइक पर थे। थाना कांट क्षेत्र में जलालाबाद हाईवे पर पुरैना गांव से पहले उनकी बाइक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जेविन्दर को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों कावंड़ियों को हायर सेंटर रेफर किया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Top