दिनदहाड़े बाइक सवारों ने पिस्टल दिखाकर लूटा 1 लाख 66 हजार
उज्जैन, 5 नवंबर (हि.स.)। मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बाईक पर आए तीन बदमाशों ने शनिवार को नदहाड़े प्रायवेट बैंक के एक फील्ड ऑफिसर की बाइक को धक्का देकर पिस्टल दिखाकर 1 लाख 66 हजार रू. से भरा बेग लूट लिया। पुलिस सीसीटीवी केमरों की सहायता से लोकेशन ढूंढ रही है।
पंवासा थाना पुलिस के अनुसार घटना मक्सी मार्ग पर उमिया कोल्ड स्टोरेज के समीप की है। महावीर बाग निवासी 22 वर्षीय कृष्णपालसिंह ठाकुर इंदौर रोड़ स्थित एक प्राइवेट बैंक में फील्ड ऑफिसर है। वह अपने दोस्त नंदकिशोर के साथ बाइक से लोन की रिकव्हरी करने निकला था। तीन बाइक सवारों ने उसकी बाइक को धक्का मारा और नीचे गिरा दिया। कृष्णपालसिंह एवं नंदकिशोर सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और रूपए से भरा बेग छीन लिया। इसके बाद वे उज्जैन शहर की ओर भाग निकले।
पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कृष्णपाल और नंदकिशोर का कहना है कि वे घबराहट के कारण बाइक का नंबर भी नहीं देख पाये। बदमाश उज्जैन की तरफ भागे है। उक्त पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक करवा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।