Logo
Header
img

बरमाणा में तस्कर से चिट्टा बरामद, गिरफ्तार

बिलासपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। बिलासपुर जिला की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को 2.17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं। आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह निवासी गांव धार टटोह ज़िला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम बरमाणा के पास गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को देख वहां से गुजर रहा एक युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। उसने हाथ में एक थैला पकड़ा हुआ था। जो उसने सड़क किनारे फेंक दिया। हालाँकि पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक द्वारा फेंके गए थैले की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसमें से 2.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं। वहीं, डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि की हैं।
Top