बिलासपुर, 29 दिसंबर (हि स)। उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत मोरसिंघी के गांव घ्याणा में एक इंजीनियर युवक घर पर फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टतया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि तरुण कुमार(26) पुत्र ओमप्रकाश बुधवार को घर पर अकेला था। परिवार के सदस्य रोजमर्रा के काम से बाहर थे। युवक की मां अध्यापिका है। उन्होंने दिन के समय तरुण को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। वह आनन-फानन में घर पहुंचीं, तो अंदर से दरवाजा बंद था। खिडक़ी से देखने पर युवक पंखे से लटका था। स्थानीय लोगों की सहायता से दरवाजा खोला गया। युवक को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक तरुण कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि की है।