Logo
Header
img

भाजपा ने अकाली दल को दिया बड़ा झटका : लुधियाना

प्रधानमंत्री मोदी जी की जन हितैषी नीतियों के कारण भाजपा का परिवार बढ़ रहा है–रुपानी

जसप्रीत हॉबी अपने साथियों सहित अकाली दल को छोड़कर भाजपा में शामिल

लुधियाना 3 जून (News DNN) अकाली दल के सीनियर उपप्रधान व प्रवक्ता जसप्रीत हॉबी अपने साथियों के साथ अकाली दल को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। जसप्रीत हॉबी के साथ गुरिंदर सिंह गोजी,गुरमीत सिंह सरना,जसविंदर सिंह विक्की,जोबनप्रीत सिंह खैरा,जगप्रीत सिंह,मनिंदर सिंह शैरी,मनप्रीत सिंह अरोड़ा,मनप्रीत सिंह रिम्पी,रमनदीप सिंह,वरिंदर सिंह आदि को भाजपा के प्रदेश प्रभारी विजय रुपानी जी,अविनाश राय खन्ना,अनिल सरीन, परमिंदर सिंह बराड़,जिला अध्यक्ष धीमान ने इन सभी नेताओं का भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में शामिल करवाया। 

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी विजय रुपानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की जन हितैषी नीतियों की वजह से भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है, उन्होंने दावा किया कि लुधियाना वेस्ट में होने वाले उप चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होगी।जसप्रीत हॉबी ने भाजपा को ज्वॉइन करने के बाद कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने का कारण देश का चहुमुखी विकास हो रहा है।ओर भाजपा शासित राज्य प्रगति कर रहे हैं। पीएम मोदी के विकासशील नीति के साथ चलने ओर अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया।ओर कहा कि आप सब भी भाजपा के हाथों को ओर मजबूत करें। और अपना कीमती वोट भाजपा को दें। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री यशपाल जनोत्रा, जिला उपाध्यक्ष नवल जैन,सचिव सुमित टंडन, प्रेस सचिव डा सतीश कुमार,राकेश मिगलानी आदि उपस्थित थे।

Top