Logo
Header
img

भाजपा नेता की आत्महत्या,धर्मांतरण के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में युवती गिरफ्तार

भाजपा नेता की आत्महत्या,धर्मांतरण के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में मुंगेली जिले की लोरमी के वनग्राम जमुनाही की एक युवती को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल( 44 ) का शव 15 जुलाई 2023 को उसके कियोस्क सेंटर से आधे किलोमीटर दूर खेत के बीच में बिजली के खंभे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। लोरमी की एस डी ओ पी माधुरी धीरही ने मीडिया को जानकारी दी है कि मृतक के सुसाइड नोट की जांच एवं परीक्षण के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में मृतक भाजपा नेता के द्वारा लिखे गए 6 अलग-अलग सुसाइड नोट उसके कियोस्क सेंटर से बरामद किया गया था । सुसाइट नोट में भाजपा नेता ने सोनिया लकड़ा नाम की युवती पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप की बात का जिक्र सुसाइड नोट में किया है। भाजपा नेता ने युवती पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया था। मृतक ने लिखा कि उसने 20 हजार रुपये युवती को दे भी दिया है,बावजूद उसके उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। सात माह की जांच पड़ताल और हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित युवती सोनिया लकड़ा को लोरमी के ही पुराने बस स्टैंड के पास स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।उसके खिलाफ पैसों की उगाही और धर्मांतरण के मामले में धारा 306 के तहत कार्रवाई की गई है।
Top