Logo
Header
img

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी नारायण शर्मा को विधायक ने क

आरएस पुरा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पुडुचेरी में 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम पुडुचेरी में सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक हासिल करने वाले आरएस पुरा क्षेत्र के गांव बडैयाल ब्राह्मणा में रहने वाले खिलाड़ी नारायण शर्मा पुत्र किशोर शर्मा को शुक्रवार को सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने पर उन्हें तथा उनके पूरे परिवार को मुबारकबाद दी।


इस मौके पर उनके साथ पंचायत के पूर्व सरपंच बिन्नी शर्मा, पूर्व सरपंच कांता शर्मा, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, बंसी लाल शर्मा, सतीश शर्मा राजू, मुकेश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी नारायण शर्मा उर्फ बासु को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने कांस्य पदक हासिल कर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ आरएस पुरा क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है और पूरे क्षेत्र को उन पर गर्व है।


उन्होंने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को भी नारायण शर्मा से प्रेरणा लेकर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए और क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करना चाहिए। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए हैं और उनका भी प्रयास रहेगा की क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान बनाए जाएं और नौजवानों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए। इस मौके पर पूर्व सरपंच बिन्नी शर्मा के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी खिलाड़ी नारायण शर्मा तथा उनके पूरे परिवार को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं। बताते चलें कि नारायण शर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अगली प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। इस मौके पर बहादुर लाल के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Top