भोपाल, 03 जून (हि.स.)।। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ गुना लोकसभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आज (शनिवार) भाग लेंगे। वे यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जा रहे भाजपा के 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान में भाग लेने पहुंच रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं केन्द्रीय मंत्री अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव चुघ सुबह गुना पहुचेंगे। प्रातः 10ः30 बजे जज्जी बस स्टैंड के सामने प्ले होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 11 बजे प्रेम ग्रीन होटल में आयोजित ‘‘संवाद से समर्थन’’ कार्यक्रम के तहत व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
चुघ दोपहर 12 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्यजनों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे। दोपहर 12ः30 बजे सीसीआई पार्क में चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी।