Logo
Header

भाजपा विकास के नारे को लेकर आज जनता के बीच- रवनीत सिंह बिट्टू

आज प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयास के कारण ही देश आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है। गजेंद्र शेखावत 

मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में युवाओं  के लिए पैदा किए रोजगार के अनेक नए अवसर- एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू 

लुधियाना 20 मई ( News DNN    ) फिरोजपुर रोड स्थित शहंशाह पैलेस में एक समारोह जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में आयोजित जिया गया।समरोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत व राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू,पंजाब भाजपा कार्यकारणी सदस्य विक्रम सिंह सिद्धू,आदि मौजूद रहे।समरोह में कांग्रेस के पूर्व पार्षद परमिंदर लापरां, अंकुर चौधरी,एडवोकेट अवनीत कौर,मैडम मनप्रीत कौर,मैडम प्रीति भाटिया, डा.सुरजीत,अनिल जैन अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए।इस मौके समरोह को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयास के कारण ही देश आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है।आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भाजपा विकास के नारे को लेकर जनता के बीच जा रही है। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो जनता का हम पर विश्वास और मजबूत होता है, क्योंकि लोगों ने हमारे 10 साल में विकास को धरातल पर उतरते देखा है। लेकिन जब लोग कांग्रेस के 60 साल को देखते हैं, तो निराशा से भर जाते हैं। लोगों में इस बात का आक्रोश है कि कांग्रेस ने देश के 60 साल खराब कर दिए। एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में युवाओं के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर पैदा किए।  रोजगार मेले के माध्यम से लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। अर्थव्यवस्था मजबूत होने से प्राइवेट सेक्टर आगे बढ़ रहा है और रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। हमने युवाओं के लिए कई ऐसे नए सेक्टर खोले हैं,जिनमें पहले मौका नहीं मिलता था। जैसे स्पेस सेक्टर,ड्रोन सेक्टर में नए अवसर बने हैं।आज देश में सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप हैं।रजनीश धीमान ने कहा कि मोदी राज में देश का हर नागरिक समान है।मोदी सरकार को उसकी बेहतरी की चिंता है, उसके दुख व दर्द से सरोकार है।वो उन्हें धर्म,जाति व वर्ग में बांटकर नहीं देखते। मोदी सरकार का मूल मंत्र भी यही है।आज देश की किसी भी योजना में यह नहीं पूछा जाता कि लाभार्थी का नाम, जाति या पंथ क्या है। जो योजना है,सबके लिए हैं।परमिंदर लापरां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। कांग्रेस के 60 साल के राज में जो कुछ नहीं हुआ।वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के 10 वर्ष के  कार्यकाल में हो गया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कांतेंदु शर्मा,सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,कमल जीत सिंह कदवाल,मनीष चोपड़ा लकी,महिला मोर्चा की जिला प्रधान शीनू चुग,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल,मंडल प्रधान प्रिंस भंडारी,संजीव वाधवा,योगेश शर्मा,आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे।

Top