Logo
Header
img

निकाय चुनाव में दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी भाजपा

लखनऊ, 20 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी। निकाय चुनाव में दूसरे चरण के उम्मीदवार 24 अप्रैल तक नामांकन कर सकते हैं। इसलिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची 22 अप्रैल को आने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जिला व क्षेत्रस्तर पर कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है। वहां से उम्मीदवारों के नामों का पैनल प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जा चुका है। बस अब प्रत्याशियों के नामों पर प्रदेश नेतृत्व की मुहर लगना बाकी है। निकाय चुनाव के संबंध में दूसरे चरण में प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक कल होने की उम्मीद है। इसी बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी,प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह,प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक शामिल होंगे। इस बैठक के बाद दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा हो जायेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने गुरूवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कार्यकर्ता सभी मतदान बूथ पर 'बूथ विजय का संकल्प' लेकर काम करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव—गांव और घर—घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा वैसे जल्द हो जायेगी लेकिन कार्यकर्ताओं का पूरा फोकस बूथ जीतने पर होना चाहिए।
Top