Logo
Header
img

गुजरात भाजपा धर्मस्थलों की करेगी सफाई, अभियान 22 अप्रैल से

अहमदाबाद, 21 अप्रैल गुजरात भाजपा राज्य के धर्मस्थलों की सफाई करेगी। इसके लिए महासफाई अभियान 22 अप्रैल से शुरू होगा। शनिवार को इस कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत राज्य के मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 24 अप्रैल तक चलेगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शनिवार को राजकोट के बाला हनुमान मंदिर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल सूरत के अंबाजी मंदिर की सफाई करेंगे। भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य के धार्मिक स्थलों के एक साथ सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा के पदाधिकारी शनिवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सफाई अभियान में शामिल होंगे। राज्य के अलग-अलग मंत्रियों को विभिन्न धर्मस्थलों की जवाबदारी सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में डांग के शबरी धाम, ऊंझा के उमिया माता मंदिर, गिरनार तलहटी, बेचराजी मंदिर, द्वारकाधीश जगत मंदिर, अंबाजी मंदिर, गांधीनगर अक्षरधाम, शामलाजी, डाकोर, पावागढ, शेत्रुंजय तीर्थ, चोटिला, मोढेरा सूर्यमंदिर, महुडी, खोडलधाम और अहमदाबाद के भद्रकाली मंदिर की सफाई की जाएगी। ऊंझा में मंत्री ऋषिकेश पटेल, शबरी धाम में कनु देसाई और अहमदाबाद में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मंदिर की सफाई करेंगे।
Top