Logo
Header
img

प्रधानमंत्री के मन की बात हवा-हवाई नहीं, तथ्यपरक हकीकत होती है : राकेश सिन्हा

बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छठ महापर्व के बीच बेगूसराय के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। 11 बजे से शुरू होने वाले मन की बात के लिए कार्यकर्ता समय से पूर्व विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक रूप से बैठ गए तथा सबों ने मन की बात सुनी। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने अपने गृह जिला बेगूसराय के बलिया दक्षिणी मंडल के बूथ संख्या-तीन भगतपुर पर कार्यकर्त्ताओं के साथ मन की बात सुनी। मौके पर राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस मन की बात का महत्व बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उन सभी लोगों के लिए इसलिए है कि प्रधानमंत्री ने सूर्योपासना के महापर्व छठ की चर्चा की। राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शुभकामना के रूप में सिर्फ छठ की चर्चा ही नहीं की, बल्कि इसके ऐतिहासिक महत्व को भी बताया, इसके प्रासंगिकता को स्थापित किया। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के इस मन की बात के बाद पूरी दुनिया में लोग छठ के महत्व को समझने की कोशिश करेंगे। प्रकृति के साथ इस महापर्व का जो संबंध है, उसके स्थापित स्वरुप को प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में रखा है। राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से भारत के आध्यात्मिकता को प्राकृतिक जीवन से और प्राकृतिक प्रक्रिया से जोड़कर बताने की कोशिश की है यह युवाओं को आकर्षित करेगा। युवाओं के लिए यह भी आकर्षण होगा कि वे किस प्रकार से आत्म निर्भरता की ओर बढ सकते हैं। प्राकृतिक ऊर्जा सोलर पावर का उपयोग कृषि, लघु एवं कुटीर उद्योग आदि में किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जब भी कोई बात कहते हैं तो उसमें स्थापित तत्व को सामने रखते हैं, उस तत्व से तर्क का निर्माण करते हैं और तर्क से संदेश देते हैं। प्रधानमंत्री कोई भी बात हवा-हवाई नहीं कहते हैं, वह जमीनी हकीकत को सामने रखते हैं, जो प्रयोग होता है उसे सामने रखते हैं। प्रयोग धर्मी, समाज धर्मी और प्रकृति धर्मी तीनों बात को प्रधानमंत्री रखते हैं जो आज भी मन की बात में दिखाई पड़ा है।
Top