Logo
Header
img

भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरुद्ध भाजयुमो ने मनाया काला दिवस

पटना में गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई लाठीचार्ज के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी लगाकर काला दिवस मनाया।फारबिसगंज नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के मौजूदगी में स्थानीय गोढियारे चौक पर नीतीश तेजस्वी सरकार के खिलाफ जमकर नारा लागते हुए प्रदर्शन किया गया।

मौके पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि बिहार में जंगल राज 3 का आगमन हुआ है।सरकार के इशारे पर पुलिसिया गुंडागर्दी हुई है, वह आजाद भारत मे निरंकुशता और तानाशाह का एक बड़ा गवाह बनेगा। कहा कि लोकतंत्र को शर्मसार करते हुए शिक्षकों महिलाओं छात्रों और बिहार के भविष्य को बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज यह दर्शाता है कि नीतीश सरकार लाठीतन्त्र शासन चला कर विरोधियों को कुचलनेकी साजिश कर रही है।  उन्होंने कहा कि सत्ता के घमंड में कुर्सी कुमार ने निहथे कार्यकताओं पर बर्बरतापूर्ण प्रहार कर लोकतंत्र की हत्या की है,जिसका माकूल जबाब बिहार की जनता देगी।वही भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार जिला मंत्री करण सिंह, विपुल सिंह, नगर उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने पुलिसिया कारवाई की कड़ी निंदा करते हुए शांतिपूर्ण मार्च पर निर्ममतापूर्वक लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है और इस गुंडाराज को बिहार की जनता भुगत रही है।मौके पर आदित्य शर्मा,वैधनाथ राय, पिंटू ठाकुर, निहाल ठाकुर, मंटू पोद्दार, अतुल कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद पासवान सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Top