Logo
Header
img

लखनऊ में बूथ स्तरीय संरचना की मजबूती परखेंगे बीएल संतोष

लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष का लखनऊ में दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। पहले दिन उन्होंने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चाें के अध्यक्षों के साथ चरणवार बैठकें कीं और नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन वह लखनऊ महानगर की कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। लखनऊ महानगर कार्यसमिति की बैठक निरालानगर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर रखी गयी है। इस बैठक में बीएल संतोष पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और बूथ स्तरीय संरचना की मजबूती परखेंगे। इसके अलावा वह कुछ महत्वपूर्ण लोगों से भेंट भी करेंगे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा व भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल भी रहेंगे।
Top