Logo
Header
img

रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 19 मई (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल चित्तौड़गढ़ की टीम ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए ई-मित्र संचालक को पकड़ा है, जो कि अवैध तरीके से लोगों के रेलवे टिकट बना रहा था। साथ ही यह प्रति टिकट पर 50 अधिक राशि ले रहा था। इसे रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सीआई नाथूराम जाट ने बताया कि मुखबिर से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर गुरुवार देर शाम को निरीक्षक चित्तौड़गढ़ पोस्ट मय स्टाफ चित्तौड़गढ़ शहर में चित्तौड़गढ़- निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित ई मित्र नामक दुकान पर पहुंचे। यहां ई मित्र दुकान के काउंटर पर श्रीपुरा निवासी मोंटू जयसवाल मिला। इससे रेलवे टिकट बुक करने के संबंध में पूछताछ की। इसमें आरोपी ई मित्र संचालक ने स्वीकार किया कि गत 1 वर्ष से वह स्वयं रेलवे के टिकट बुक कर रहा था। उसने उक्त दुकान पर ऑनलाइन कार्य जिसमें, आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं रेलवे की आरक्षित ई टिकिट बुक करने का इत्यादि कार्य करता है। उसने रेलवे टिकिट बुक करने के लिए कोई भी लाइसेन्स नहीं लिया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी आईआरसीटीसी की एक पर्सनल आईडी बनाई हुई है। इसके माध्यम से रेलवे के आरक्षित ई टिकिट बुक कर जरूरत मंद व्यक्तियों को टिकिट की कीमत से 50 रुपए प्रति टिकिट अतिरिक्त कमिशन लेकर बेचता है। वह पर्सनल आईडी से रेलवे आरक्षित ई टिकिट बुक करने के दौरान टिकटों के पैसों का भुगतान उसके सेंती चित्तौड़गढ़ स्थित एचडीएफसी के बैंक खाता संख्या से पेमेंट यूपीआई के माध्यम से करता था। आरपीएफ की जांच में सामने आया कि उसके द्वारा पूर्व मे उपरोक्त पर्सनल यूजर आईडी से कुल 24 ई टिकिट के प्रिंट दुकान पर मिले। इनकी जांच में सामने आया कि 24 रेलवे आरक्षित ई टिकिट 27499 रुपए के थे। आरपीएफ सीआई ने बताया कि मौके की आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसके द्वारा पेश किए गए कुल 24 रेलवे आरक्षित ई टिकिट, रेल्वे टिकिट बुक करने मे उपयोग किए गए लैपटॉप एवं उसके मोबाइल फोन को जप्त कर लिया। ई मित्र संचालक को थाने लेकर आए। मामले में अग्रिम अनुसंधान एएसआई सुभाष चंद शर्मा को सौंपा है। आरोपी के खिलाफ धारा 143(1)(ए) रेल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को इसी अधिनियम की धारा 179(2) के तहत नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। इसे रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश किया जाएगा।
Top