Logo
Header
img

मेवात में साइबर ठगों के 58991 सिम कार्ड और 69599 मोबाइल फोन ब्लॉक कराए

भरतपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। मेवात क्षेत्र से देशभर में होने वाली ऑनलाइन ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए भरतपुर पुलिस ने मोबाइल टावर और आईएमईआई नंबरों से पहचान करने के बाद ठगों के 58991 सिम कार्ड ब्लॉक कराए हैं। यह सिमकार्ड असम, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल समेत कई दूसरे राज्यों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्टिवेट कराए हुए थे। इन सिम कार्ड से 69599 मोबाइल फोन चलाए गए थे। इन मोबाइल फोन को भी ब्लॉक करवाया गया है। ये साइबर ठग अब इन मोबाइल फोन को भी काम में नहीं ले सकेंगे। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि ठगों के विरूद्ध जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला स्तर पर स्थापित साइबर सेल ठगों के मोबाइल नंबर और आईएमईआई नंबरों की पहचान करती है। फ्रॉड की पुष्टि होने के बाद उन्हें कंपनियों से बंद कराया जाता है। जिले में अब तक 31 मुकदमे दर्ज कर 43 साइबर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। आरोपियों से 63 मोबाइल, 195 फर्जी सिम कार्ड, 22 फर्जी एटीएम/क्रेडिट कार्ड, बैंक चैक बुक, पैन कार्ड, दो बोलेरो, 5 बाइक और ठगे गए 203400 रुपए जब्त किए हैं। साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीिड़तों के 30,04,794 रुपए बचाए हैं। इनमें से 14,43,063 रुपए विभिन्न शिकायतकर्ताओं को वापस दिलाए गए हैं। शेष होल्ड राशि वापस सोर्स अकाउंट में रिवर्ट कराने की प्रक्रिया चल रही है। साल 2022 में अब तक विभिन्न राज्यों एवं जिलों की पुलिस टीमें साइबर अपराधों की जांच के लिए 150 बार भरतपुर आईं हैं। जबकि भरतपुर पुलिस ने 58 प्रकरणों के मुलजिमों को गिरफ्तार कर दूसरे राज्यों एवं जिलों की पुलिस को सुपुर्द किया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों एवं जिलों की पुलिस टीमों ने 12 बार स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना सीधे कार्यवाही की है। दो बार ग्रामीणों द्वारा अभियुक्तों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर पथराव भी किया। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में भी मुकदमे दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Top