Logo
Header
img

जीएमसीएच में खून की दलाली करते दलाल गिरफ्तार

गुवाहाटी (असम), 17 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में खून की दलाली जारी है। पुलिस ने आज बताया कि खून के बदले 10 हजार रुपए लेते हुए जीएमसीएच के एक कर्मचारी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया। शेख नामक इस दलाल पर लंबे समय से खून की दलाली करने का आरोप था। उसके साथ और भी लोग इस दलाली में शामिल हैं। पुलिस ने शेख को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस गिरोह में शामिल और लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
Top