सिलीगुड़ी, 07 दिसंबर (हि.स.)। डाबग्राम-फुलबाड़ी ग्राम पंचायत के सिपाई पाड़ा इलाके से मंगलवार देर रात एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम रिंटू सरकार उर्फ़ गोपा है। वह माइकल मधुसूदन कॉलोनी इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कई मामलों में हवालात भी जा चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात सिपाई पाड़ा इलाके में एक टोटो चालक को संदिग्ध अवस्था में कुछ लोगों ने देखा। जब टोटो की जांच की तो एक युवक का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने टोटो चालक को पकड़कर एनजेपी थाने की पुलिस सूचित किया। सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टोटो चालक का नाम राजू शाह है। वह सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी के डी. ब्लॉक का निवासी है।
वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में व्यवहार किये गए हथियार भी बरामद कर लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, टोटो चालक राजू ने महज कुछ रुपये को लेकर हुए विवाद में रिंटू की हत्या की है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।