Logo
Header
img

अमेरिकी नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त फाइटर जेट के पायलट का शव मिला

यूएस मरीन कॉर्प्स एफ/ए-18 हॉर्नेट फाइटर जेट के पायलट की मौत की पुष्टि की गई है। गुरुवार रात (24 अगस्त) को यहां पास में यह फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में उत्तरी कैरोलिना के द्वितीय मरीन एयरक्राफ्ट विंग और मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन चेरी पॉइंट के हवाले से कहा गया है कि खोज और बचाव दल ने पायलट का शव बरामद कर लिया है। वह इस जेट को अकेले ही उड़ा रहे थे। अधिकारियों ने पायलट की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एफ/ए-18 हॉर्नेट देश का पहला हर मौसम में काम करने वाला लड़ाकू और हमलावर विमान है। नेवल एयर सिस्टम्स कमांड के अनुसार इसे 'मरीन कॉर्प्स सामरिक विमानन का वर्कहॉर्स' माना जाता है।

Top