Logo
Header
img

चाय बागान में बम विस्फोट से दहशत, कोई हताहत नहीं

कछार (असम), 25 अप्रैल जिले के सोनाई-मोतीनगर पीडब्ल्यूडी रोड से लगभग 50-60 मीटर की दूरी पर रहमान नगर टी एस्टेट चाय बागान के मुख्य प्रवेश मार्ग पर मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे एक बम विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। ड्यूटी पर मौजूद ऑफिस सिक्योरिटी गार्ड और एस्टेट के कर्मचारियों ने विस्फोट की पुष्टि की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि विस्फोट की तेज आवाज लगभग तीन किमी दूर तक सुनी गई। रहमान नगर टी एस्टेट के मालिक जियाउर रहमान बरलस्कर ने बताया है कि घटना की जानकारी तुरंत कोचुडोरम पुलिस स्टेशन को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया है कि विस्फोट के चलते मेरे और चाय बागान में रहने वाले लोगों की सुरक्षा चिंता का विषय है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर अपनी जांच आरंभ कर दिया है। चाय बागान इलाके में किये गये बम विस्फोट के पीछे का क्या उद्देश्य था, और किसी व्यक्ति या किसी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है।
Top