फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया पुप्पी टोला एबीसी नहर के पास शुक्रवार को झाड़ी में छिपाकर झोला में रखा बम फटने से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए समुचित चिकित्सीय सुविधा को लेकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।घायलों में किरकिचिया पंचायत के कटहरा वार्ड नंबर एक का रहने वाला 45 वर्षीय रवि ऋषिदेव पिता परसादी ऋषिदेव और ढोलबज्जा वार्ड नंबर एक का 30 वर्षीय मनोज ऋषिदेव पिता कृत्यानंद ऋषिदेव है।दोनों को नाजुक हालत देखते हुए रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज,थानाध्यक्ष आफताब अहमद, एसआई रौनक सिंह,अमर कुमार पुलिस बलों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर घायल रवि ऋषिदेव और मनोज ऋषिदेव ने बताया कि दोनों शौच के लिए नहर की ओर गए थे।वहां पहुंचने के बाद झाड़ी में प्लास्टिक के झोला में रखा समान देखा।इसी क्रम में पैर से ठोकर लग जाने के बाद वह तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया।जिसमे दोनों घायल हो गए।बम के ब्लास्ट होने से जहां रवि की आंख और शरीर में कुछ स्थानों से खून निकलने लगा वहीं मनोज के दोनों पैर जख्मी हो गया है। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल है।प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को समुचित इलाज को लेकर रेफर किया गया है।उन्होंने भी बम ब्लास्ट होने से घायल होने की बात कही।सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज,थानाध्यक्ष आफताब अहमद, एसआई रौनक सिंह,अमर कुमार पुलिस बलों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायल पीड़ित युवकों से घटना को लेकर जानकारी लेने के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गए। मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि दो के घायल होने की सूचना मिली है।बेहतर इलाज के लिए घायल को रेफर किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।कैसे झाड़ी तक संदिग्ध वस्तु पहुंचा।साथ ही उन्होंने कहा कि किस तरह का विस्फोटक है,उसका भी पता लगाया जा रहा है।पुलिस के कई बिंदुओं पर जांच करने की बात उन्होंने कही।