दोस्तों के साथ मिलकर चचेरे भाई की कर दी हत्या
फरीदाबाद, 03 नवम्बर (हि.स.)। चचेरे भाइयों के आपसी विवाद में एक भाई ने अपनी कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना सूरजकुंड के अनंगपुर गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के जीजा देवराज चेची ने बताया कि गौरव भड़ाना व सोनू भड़ाना उसके साले है और गौरव ऑटो चलाता है। गौरव व सोनू का एक चचेरा भाई अंकित है। अंकित का सोनू से किसी बात को लेकर दो दिन पहले झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर पुलिस भी पहुंची थी और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करवा दिया। गुरुवार सुबह गौरव भड़ाना ऑटो लेकर जब गांव के स्टैंड पर पहुंचा, तभी अंकित, रॉबिन व अन्य तीन-चार युवकों ने पहले तो उसकी डंडों से पिटाई की, फिर चाकुओं से गोदकर भाग गए। स्थानीय लाेगों ने आनन-फानन में उसे समीपवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां गौरव की मौत हो गई। सिविल अस्पताल में परिजनों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही यह घटना घटी है, अगर पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करती तो आज उनके बेटे की हत्या नहीं है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।