मालदा, 13 अगस्त (हि.स.)। जिले के कालियाचक थाने की पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर और तीन लाख रुपया नकद के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स का नाम तजामुल शेख (36) है। वह सुजापुर पंचायत के चामाग्राम इलाके का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना पर कालियाचक थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह चामाग्राम इलाके में स्थित तजामुल शेख के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से एक किलो 386 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये है। इसके साथ ही तजामुल के बिस्तर के नीचे से दो लाख 78 हजार 250 रुपये नगद भी बरामद किये गये। जिसके बाद तजामुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि तजामुल लंबे समय से ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा था। इतनी भारी मात्रा में ब्राउन शुगर कहां से आई ? कालियाचक थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कालियाचक थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।