Logo
Header
img

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने गोल्ड के सौदागर को दबोचा

कोलकाता, 17 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोने के 10 बिस्कुट के साथ एक आरोपित को दबोचा है। उसकी पहचान इसी जिले के रहने वाले अतीकुर रहमान के तौर पर हुई है। बरामद सोने के बिस्कुट का वजन 277.37 ग्राम और कीमत 16 लाख 46 हजार 190 रुपये है। बीएसएफ ने शनिवार सुबह बताया क एक दिन पहले मुर्शिदाबाद की सीमा चौकी अतरोसिया में तैनात बीएसएफ जवानों को सूचना मिली थी कि किसान के भेष में एक तस्कर सीमा पार से सोना लेकर आने वाला है। इसके बाद से चौकसी बढ़ा दी गई। अतीकुर रहमान का खेत सीमा के उस पार है। वह काम करने गया था और साइकिल से वापस लौट रहा था। उसे रोककर तलाशी ली गई पर कुछ नहीं मिला। तब साइकिल के एक-एक हिस्से की तलाशी लेनी शुरू की गई। यह सोना पैडल में छुपा कर रखा गया था। बीएसएफ के मुताबिक उसने बताया है कि बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले के बक्सर गांव के रहने वाले बाबू ने उसे ये सोने के बिस्किट दिए थे जिसे सीमा के इस पार किसी और को सौंपा जाना था। आरोपित को कानूनी कार्रवाई के लिए लालगोला कस्टम ऑफिस को सौंप दिया गया है।
Top