Logo
Header
img

भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से चार तस्करों को बीएसएफ ने पकड़ा

दक्षिण दिनाजपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधीन वाहिनियों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए चार भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 61वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिली के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय तस्कर का नाम सहजन साह (33) है। पकड़े गए भारतीय तस्कर के पास से बीएसएफ ने 1640 पीस ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन जब्त किया है। जब्त इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार भारतीय नागरिक को हिली थाने को सौंप दिया गया है। एक अन्य घटना में कूचबिहार जिले में आईसीपी चेंगराबांधा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में जलपाईगुड़ी सेक्टर के तहत 180वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक भारतीय ट्रक चालक को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक चालक का नाम रहीदुल शेख (25) है। ट्रक चालक को पत्थर से लदे ट्रक की आड़ में तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय ट्रक चालक को आगे की कार्रवाई के लिए मेखिलगंज थाने को सौंप दिया गया है । वहीं, दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 174वीं बटालियन बीएसएफ की बीओपी हरिहरपुर के जवानों ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है। रबीउल इस्लाम को उस समय पकड़ा गया जब जब वह प्रतिबंधित कफ सिरप को भारत से बांग्लादेश तस्करी के उद्देश्य से छिपाकर रखा था। आरोपित के पास से 100 बोतल पीस प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपित को गंगारामपुर थाने को सौंप दिया गया है। दूसरी तरफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 26वीं बटालियन बीएसएफ की बीओपी देवीपुर के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक भारतीय नागरिक अता उर मंडल (46) को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। आरोपित के पास से 99 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और एक मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त सामान के साथपकड़े गए आरोपित को कुमारगंज थाने को सौंपा दिया गया है। उपरोक्त के अलावा 24 व 27 दिसंबर को उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 23 मवेशी, 863 प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया है। जब्त सामानों की कुल कीमत 17 लाख 47 हजार 044 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
Top