Logo
Header
img

सीमा की सुरक्षा तथा वार्षिक निरीक्षण के लिए बीएसएफ आईजी जैसलमेर पहुंचे

राजस्थान सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के आईजी पुनीत रस्तोगी जैसलमेर सेक्टर (साउथ) में वार्षिक निरीक्षण के लिए जैसलमेर पहुंचे।इस दौरान डीआईजी बीएसएफ सेक्टर साउथ विक्रम कुंवर ने उन्हें सेक्टर के सक्रिय एवं प्रशासनिक कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी दी एवं यहां की चुनौतियों से अवगत कराया गया। उन्होंने मंगलवार को सेक्टर साउथ के डाबला कैम्पस का राउंड लेकर मौजूद सीमा प्रहरियों से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई कर वर्तमान पारिस्थितियों को देखते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन करने के बारे में प्रेरित किया। इसके उपरांत वे डीआईजी (साउथ) कुंवरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ जैसलमेर के सम एवं मुरार से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे और अग्रिम पंक्ति में तैनात सीमा प्रहरियों के साथ बातचीत कर कठोर परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने में उनके पेशेवर कौशल की सराहना की। साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है जिससे बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है।
Top