Logo
Header
img

पंजाब: भारत-पाक सीमा से 49 करोड़ की हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, 25 मार्च, पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप पहुंचाई है। बीएसएफ ने यह खेप बरामद करने के बाद पंजाब पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय संपर्कों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले शुक्रवार गुरदासपुर सेक्टर से हथियार बरामद किए गए थे। बीएसएफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जवान तरनतारन बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे। तरनतारन के सरहदी गांव वान में जवानों ने तकरीबन सात पैकेट देखे। यह पैकेट फेंसिंग के पार खेतों में फसल के बीच में छिपाए गए थे। जिसे तस्करों ने फेंसिंग के इस पार लेकर आना था, लेकिन उससे पहले ही इसे जब्त कर लिया गया। यह पैकेट पीले रंग के लिफाफे में बांधकर पाकिस्तान से यहां फेंके गए हैं। बरामद किए गए पैकेटों का वजन करीब सात किलो है। जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है।
Top