सीमा पर बीएसएफ ने जब्त किया फेंसेडिल और गांजा
उत्तर 24 परगना, 18 नवंबर (हि.स.)। एक बार फिर तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने प्रतिबंधित फेंसेडिल और गांजा जब्त किया है। घटना दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत सीमा चौकी खालशी इलाके की है। शुक्रवार को जवानों को तारबंदी के नजदीक कुछ हलचल दिखाई दी। जब जवान उनकी तरफ बढ़े तो तस्कर घने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जवानों ने मौके पर पहुंचकर जब इलाके की गहन छानबीन की तो वहां तीन पोटले बरामद किए जिनमें दस किलोग्राम गांजा और 40 बोतल फेंसेडिल मिली। जब्त फेंसेडिल की अनुमानित कीमत आठ हजार 212 रुपए है। जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग टेंटुलिया को सौंप दिया गया।