Logo
Header
img

बीएसएफ ने चांदी के आभूषणों की तस्करी को किया नाकाम, सीमा पर छह लाख रूपये के 10 किलो चांदी के आभूषण कि

दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी हाकिमपुर, 112वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने तस्कर के गैर इरादों पर पानी फेरते हुए भारत–बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 10.130 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए। जब्त की गई चांदी की अनुमानित कीमत छह लाख 16 हजार 309 है। तस्कर इन चांदी के आभूषणों को भारत से बांग्लादेश में पार करने की कोशिश कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि सीमा चौकी हाकिमपुर के मुस्तैद जवानों ने एक संदिग्ध बाइक सवार को गांव स्वरूपदा की तरफ से आते देखा जो कि गांव हाकिमपुर की ओर जा रहा था। जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बाइक छोड़कर भाग गया। जवानों ने बाइक की तलाशी ली तो उसके एयर फिल्टर और सीट के नीचे से 10.130 किलो चांदी के आभूषण निकले। जवानों ने तुरंत बाइक और चांदी के आभूषणों को जब्त कर लिया। जब्त किये गए चांदी के आभूषणों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग टेंटूलिया को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ए. के. आर्य, डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी जैसे अपराधों को रोकने के लिए दिन–रात प्रयत्नशील हैं। अधिकारी ने कहा कि सीमा पर गलत मंसूबे रखने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ की खुफिया टीम जल्द ही चांदी तस्कर को पकड़ लेगी।

Top