Logo
Header
img

बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया

अमृतसर, 14 अक्टूबर (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अमृतसर के अजनाला में पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस ड्रोन से नशीले पदार्थों एवं हथियारों की आपूर्ति करने की आशंका है।

डीआईजी (बीएसएफ) प्रभाकर जोशी ने मौके का निरीक्षण किया है। बीएसएफ ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है। बताया गया है कि बीएसएफ बटालियन 73 के जवानों ने अजनाला के गांव शाहपुर के पास गश्त दौरान सुबह करीब 4:30 बजे ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद जवानों ने 17 राउंड फायर कर ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की। यह ड्रोन चीन का बना क्वॉर्डकॉप्टर डीजेआई मैट्रिक 300 है। यह 10 किलोग्राम भार उठाकर कई किलोमीटर दूर तक जा सकता है।

Top