दौसा में वंदेभारत ट्रेन से टकराया सांड, क्षतिग्रस्त
दौसा, 20 मई (हि.स.)। वंदेभारत ट्रेन पर पथराव व हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। दौसा जिले में शुक्रवार रात वंदेभारत ट्रेन से एक सांड टकरा गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन दिल्ली से अजमेर जा रही थी। इससे ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक ट्रेक पर खड़ी रही।
रेलवे सूत्रों के अनुसार रात करीब साढे नौ बजे दिल्ली से अजमेर जाने के दौरान ट्रेन करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी दौरान अरनिया स्टेशन से निकलने के बाद कोलवा स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के सामने एक सांड आ गया। इससे ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन से सांड टकराने की घटना के बाद ड्राइवर ने करीब एक किलोमीटर आगे चलकर ट्रेन को रोका। जहां टेक्निकल टीम द्वारा इंजन की जांच के बाद ट्रेन को अजमेर के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे द्वारा जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर अलवर से कानोता तक ट्रेक के दोनों ओर स्लीपर लगाए गए थे। जिससे पशु ट्रैक पर नहीं आ सके। इसके अलावा पिछले दिनों आरपीएफ द्वारा रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले पशुपालकों को निर्देश दिए थे कि वह अपने पशुओं को ट्रेक पर नहीं आने दे, लेकिन शुक्रवार रात को आवारा सांड आने से सुरक्षा मापदंडों की पोल खोल दी।