Logo
Header
img

रायपुर-बस की चपेट में आकर तीन युवकों का दुखद निधन

रायपुर /दुर्ग, 17 नवंबर (हि.स.)।दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के कोड़िया गांव के पास सड़क दुर्घटना में बुधवार देर शाम तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर तीन युवकों का दुखद निधन हो गया । मृतक मोटर साइकिल पर सवार थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की। नंदिनी थाना पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।यातायात पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर से 15 नवंबर तक सिर्फ राजधानी रायपुर में ही सड़क हादसों में 35 दिनों में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक तीनों मृतक ,पोखराज (40वर्ष ), देव यादव (30वर्ष ) तथा बिसाहू साहू (45वर्ष ) ग्राम मेडेसरा के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार धमधा से दुर्ग की तरफ जा रही दुर्ग रोडवेज की बस (सीजी 07 ई 1373) ने मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी। मोटर साइकिल सवार तीनों बस के नीचे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर चालक व परिचालक की जमकर पिटाई की । ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक इस सड़क पर बहुत ही तेज गति से बस चलाते हैं। तेज गति से बस चलाने की वजह से यह दुर्घटना हुई। बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया, और मोटर साइकिल को ठोकर मार दी।नंदिनी पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है।
Top